top header advertisement
Home - उज्जैन << भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न, कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए

भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न, कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए


Ujjain @ भारतीय जनता पार्टी नगर जिला उज्जैन की जिला कार्यसमिति बैठक चिंतामण स्तिथ गार्डन में संपन्न हुई बैठक में विगत 3 माह में केंद्र एवं प्रदश से आये कार्यक्रमों की समीक्षा एवं साथ ही आगमी कर्यक्रमो की जानकारी दी गयी।

       मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार जिलाध्यक्ष श्री इक़बाल सिंह गाँधी की अध्य्स्खता में आयोजित इस बैठक में मुख्यातिथि के रूप में सम्भ्गीय संगठन मंत्री श्री प्रदीप जोशी एवं विशेष अतिथि के रूप में उज्जैन भाजपा प्रभारी श्री नेमीचंद जी जैन शामिल हुए। बैठक को स्मोबोधित करते हुए नगर जिलाध्यक्ष श्री इक़बाल सिंह गाँधी ने कहा की उज्जैन नगर द्वारा केद्र एवं प्रदेश से जो भी कार्यक्रम आते है। उनका आयोजन पूर्ण उत्साह से किया जाता रहा है। इसी तारतमय में केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए GST बिल की लौन्चिंग को भी नगर भाजपा द्वारा बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया। श्री गाँधी ने कहा की आज भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्त्ता अपने आप को गोरान्वित महसूस कर रहा है, क्योंकि आज देश के 4 सर्वोच्च पदों पर हमारे विचार के लोग आसीन है। ये परिणाम है उस संघर्ष का जो हमारे महापुरुषों ने किया है। ये पारितोषिक है  केंद्र में मोदी और प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली पारदर्शी नीतियों के साथ संचालित होने वाली सरकार के कार्यों का।

       इस अवसर पर प्रभारी श्री नेमीचंद जी जैन ने बैठक के राजनैतिक प्रस्ताव का वाचन करते हुए कहा की आज नरेन्द्र मोदी के नेत्रुर्व वाली केंद्र सरकार द्वरा कूटनीति और राजनैतिक सामर्थ्य का जिसके चलते समूचा विश्व आज भारत के साथ ना सिर्फ कंधे से कन्धा मिलकर खड़ा है अपितु भारत विरोधी ताकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भी तत्पर है।

       बैठक के मुख्यातिथि एवं मुख्यवक्ता श्री प्रदीप जोशी ने संबोधित करते हुए कहा की नवाचार से ओतप्रोत हो समाज में कार्य कर आज के युवा को राष्ट्रभक्ति एवं राजनीती से जोड़ना इस देश के लिए सच्च्चा कार्य है , श्री जोशी ने आगमी कर्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया की 15 अगस्त को श्री कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्मदिवस के अवसर पर 15 से 18 अगस्त तक प्रत्यके मतदान केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसके तहत प्रतेक मतदान केंद्र पर नगर भाजपा द्वरा तय वक्ता पहुंच कर ठाकरे जी के जीवन एवं उस संघर्षकाल को प्रस्तुत करेंगे जिसकी वजह से आज संगठन इस स्तर पर आने में सफल हुआ है।

       श्री जोशी ने कहा की 9 अगस्त को भारत छोडो आन्दोलन की 75 वि वर्षगांठ है जिसके तहत सम्पूर्ण देश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत जोड़ो अभियान चलाया जायेगा , इस अभियान के अंतर्गत 9 से 14 अगस्त तक भाजपा के कार्यकर्त्ता एक एक घर पहुच कर एक तिरंगा , ध्वज संहिता एवं पं दीनदयाल उपध्याय का स्टीकर सशुल्क प्रदान करेंगे। इसी प्रकार 8 एवं 9 अगस्त को उज्जैन उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा में युवाओं के साथ टिफिन पार्टी का आयोजन भी किया जायेगा। इस अवसर पर सांसद श्री चिंतामणि मालवीय ,मंत्री श्री परस जैन ,विधायक डॉ मोहन यादव , महापोर श्रीमती मीना जोनवाल ने भी अपने द्वारा किये गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

       इस अवसर पर नव नियुक्त युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री अमय आप्टे एवं आई टी सेल संयोजक श्री खगेश सिंह सेंगर का स्वागत भी किया गया। बैठक का संचालन श्री सुरेश गिरी ने किया एवं आभार श्री बुद्धिविलास उपाध्याय ने माना। श्री बाबूलाल जैन, सत्यनारायण जटिया मंचासीन रहे। बैठक में प्रमुख रूप से अनिल जैन कलुहेड़ा, डॉ सनवर पटेल, श्री रूप पमनानी, श्री सोनू गहलोत, महामंत्री विवेक जोशी, श्री राजेंद्र झालानी सहित बड़ी संख्या में आपेक्षित कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे !

Leave a reply