मां क्षिप्रा को चढ़ाई चुनरी, अर्पण किया ध्वज
उज्जैन@ पांडवो कि अज्ञातवास स्थली इंदोख से आई ध्वज कावड़ चुनर यात्रा क्षिप्रा तट पर पहुंचकर समाप्त हुई। जहां मां क्षिप्रा को 151 फीट की चुनरी अर्पित की।
यात्रा संयोजक केसर सिंह पटेल के अनुसार राज्यसभा सांसद सत्यनारायण जटिया, जनपद अध्यक्ष राहुल जाट, मदन सांखला, दिनेश मकवाना, आनन्द त्रिवेदी, नन्दू सोलंकी, जितेन कुमावत, मनोज गुजर, राजू पटेल, तेजसिंह तंवर, हेमन्त आंजणा, किरण राठौर, भल्ला पहलवान, प्रकाश परमार, यादव धावरी, उमरावसिंह चैहान, विक्रमसिंह तंवर, ओमप्रकाश शर्मा इंदोख सरपंच, गोपीलाल आँजणा, धुलसिंघ पटेल, संजय आँजणा सरपंच नारायणा, बहादुर सरपंच आक्या, अशोक सरपंच सोडंग, बबलू बना सरपंच जांगिरपुर, अशोक मण्डलोई, जीवन आँजणा, बहादुर सिंह चिमिया, पप्यू पाटीदार, पवन साहू आदि हजारो धर्मालुओं की मौजूदगी में माँ शिप्रा-नर्मदा का अभिषेक पूजन के पश्चात कर 151 फीट चुनर ओड़ा कर ध्वज ,चढ़ाया गया। जितेंद्र कुमावत के अनुसार निरन्तर यात्रा 9 वर्षो से निर्विध्न चल रही हैं और चलती रहेगी।