ओम नमः शिवाय जप यात्रा को लेकर हुई बैठक में 70 सामाजिक संस्थाओं ने की सहभागिता
उज्जैन @ श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम सिध्दपीठ के तत्वावधान में श्री बालयोगी उमेशनाथ महाराज की प्रेरणा से 1 अगस्त को निकलने वाली ओम नमः शिवाय जप यात्रा को लेकर एक वृहद बैठक का आयोजन सामाजिक न्याय परिसर में किया गया। बैठक में 70 से अधिक सामाजिक, व्यापारिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सहभागिता कर यात्रा को सफल बनाने हेतु अपने विचार रखे।
हरिसिंह यादव, रवि राय एवं अजीत मंगलम के अनुसार महामंडलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंद महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी रंगनाथाचार्य महाराज, परमहंस डाॅ. अवधेशपुरी महाराज, पीर महंत रामनाथ महाराज भर्तृहरि गुफा, प्रबंधक इस्काॅन मंदिर राघव पंडित के पावन सानिध्य में 1 अगस्त को विशाल ओम नमः शिवाय जप अनुष्ठान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जो 1 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे श्री पशुपतिनाथ मंदिर चामुंडा चैराहा से प्रारंभ होकर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। आयोजन समिति के हरिसिंह यादव, रवि राय, श्याम माहेश्वरी, ओमप्रकाश गुप्ता, अजीत मंगलम, प्रकाश चित्तौड़ा ने शहर की धर्मप्राण जनता से इस यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया है।