top header advertisement
Home - उज्जैन << गौमुख घाट, सप्तसागर तथा 21 नदियों के जल से किया महाकाल बाबा का जलाभिषेक

गौमुख घाट, सप्तसागर तथा 21 नदियों के जल से किया महाकाल बाबा का जलाभिषेक


उज्जैन @ पांडवों द्वारा अज्ञातवास व्यतीत करने वाली पावन स्थली गौमुख घाट महादेव मंदिर एवं माँ महिसासुर मर्दनी मंदिर इन्दौख (महिदपुर) से प्रारंभ हुई ध्वज कावड़ यात्रा में शामिल कावड़ियों ने शनिवार को महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल का गौमुख घाट से लाए जल के साथ सप्तसागरों के जल तथा 21 नदियों से लाए जल से जलाभिषेक किया। 

माँ क्षिप्रा नर्मदा संगम लोक संस्कृति समिति के तत्वावधान में तथा किसान मोर्चा अध्यक्ष केशरसिंह पटेल के संयोजन में निकली यह यात्रा शुक्रवार रात उज्जैन पहुंची थी। शनिवार सुबह 10 बजे गायत्री शक्तिपीठ से यात्रा महामंडलेश्वर आचार्य शेखर महाराज के सानिध्य में उर्जा मंत्री पारस जैन, संगठन मंत्री प्रदीप जोशी, राज्यसभा सांसद डाॅ. सत्यनारायण जटिया, जिलाध्यक्ष श्याम बंसल के मुख्य आतिथ्य तथा मदन सांखला अशोक कटारिया, पार्षद मांगू पहलवान, रवि राय, गोविंद खंडेलवाल, गोपाल माहेश्वरी की उपस्थिति में पुनः प्रारंभ हुई। यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं तथा कावड़ यात्री शामिल हुए। विभिन्न मार्गों से होती हुई यात्रा महाकालेश्वर मंदिर पहुंची जहां पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक कर पूजन पाठ किया गया। पंचामृत पूजन प्रदीप गुरू, राजेश गुरू एवं आनंद गुरू ने कराया। केशरसिंह पटेल के अनुसार यात्रा में धूलसिंह पटेल, तेजूसिंह तंवर, दिनेश मकवाना, उमरावसिंह चैहान, राजू पटेल, विक्रमसिंह तंवर, ओमप्रकाश शर्मा, संजय आंजना सरपंच, गोपीलाल आंजना, राजेन्द्रसिंह चैहान सरपंच, बहादुरसिंह सरपंच, मोतीराम पटेल, बुध्दिसिंह सेंगर, कन्हैया वर्मा, भल्ला पहलवान, प्रकाश परमार, हेमंत आंजना, किरण राठौर, इंदु जैसवाल, कैलासी बाई, जीवन आंजना, बबलू पटेल, अभिषेक सेंगर, पुष्कर यादव, नंदू सोलंकी, प्रकाश मालवी आदि शामिल हुए। 

Leave a reply