top header advertisement
Home - उज्जैन << इतना गंदा पानी, पीना तो दूर नहाए तो खुजली चलने लगी

इतना गंदा पानी, पीना तो दूर नहाए तो खुजली चलने लगी


उज्जैन @ एक दिन छोड़कर दूसरे दिन जलप्रदाय करने के बावजूद भी नगर निगम के पीएचई विभाग द्वारा इतना दूषित पानी सप्लाय किया जा रहा है कि लोग इस पानी को पीकर बीमार पड़ रहे हैं तथा चर्म रोग के शिकार हो रहे हैं। कांस संगठन के शहर सचिव मो. हनीफ के अनुसार बेगमबाग काॅलोनी, इंदिरा, काॅलोनी, बेगमबाग पक्की काॅलोनी, हरिफाटक रोड़ सहित शहरभर में कई जगह पर इतना दूषित पानी सप्लाय हुआ कि नहाते ही बदन में खुजली चलने लगी। हनीफ के अनुसार कई बार शिकायत करने के बावजूद भी गंदा पानी सप्लाय किया जा रहा है। गंदे पानी को पीकर लोग बीमार हो रहे हैं लेकिन पीएचई के अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि इस पर मौन हैं।

Leave a reply