पार्षद की तत्परता से बच्ची को मिला नवजीवन
उज्जैन @ खंदार मोहल्ला गली नंबर 1 में अचानक गैलरी गिर जाने के कारण उस पर खेल रही 6 वर्षीय लड़की अलीशा पिता रफीक एहमद भी नीचे गिर पड़ी और बेहोश हो गई। वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद मुजफ्फर हुसैन ने तत्परता दिखाते हुए उक्त लड़की का माकूल इलाज करवाया जिसकी वजह से अलीशा अब पूरी तरह स्वस्थ है। अशरफ पठान के अनुसार पार्षद के प्रयासों के कारण बच्ची को नवजीवन मिला जिसकी क्षेत्रवासियों ने सराहना की।