मोक्ष सप्तमी पर चढ़ाया निर्वाण लाडू
उज्जैन @ श्री पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक दिवस मोक्ष सप्तमी के अवसर पर जैन बोर्डिंग मन्दिर फ्रीगँज मे आचार्य 108 प्रसन्न ऋषि महाराज ससंघ के सानिध्य मे शनिवार को मोक्ष सप्तमी के अवसर पर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।
समाज सचिव सचिन कासलीवाल के अनुसार सर्वप्रथम भजन महावीर जैन द्वारा सुनाया गया। पश्चात मंगलाचरण शैलेन्द्र सूरजमल द्वारा किया गया। माताजी ने मोक्ष सप्तमी की विशेषता पर प्रवचन दिये। सकल दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष अशोक जैन चायवाले तथा प्रमोद जैन, निर्मलकुमार मावावाले, दीपचंद बाफलेवाले द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। साथ ही गुरुवर के चरणों के पाद प्रक्षालन करने का लाभ प्राप्त किया। निर्वाण लाडु का सौभाग्य निर्मल सोनी परिवार को प्राप्त हुआ। इसके बाद गुरुवर के द्वारा मंगल प्रवचन दिये गये। मंदिर के अध्यक्ष इन्द्रचन्द्र जैन, तेज कुमार वीनायका, अंतिम विनायक, महेंद्र लुहाडिया, काका, ललित जैन, अनिल जैन, विशाल जैन, प्रकाश जैन, संजय जैन, रतनलाल चैधरी एवं अन्य समस्त सामाजजन ने धर्म लाभ लिया। संचालन शैलेन्द्र सूरजमल जैन द्वारा किया।