top header advertisement
Home - उज्जैन << पैरामेडिकल के पाठ्यक्रमों के उन्नयन के लिये अकादमिक बोर्ड का गठन होगा

पैरामेडिकल के पाठ्यक्रमों के उन्नयन के लिये अकादमिक बोर्ड का गठन होगा


उज्जैन । पैरामेडिकल से संबंधित नये पाठ्यक्रमों के संचालन एवं वर्तमान पाठ्यक्रमों के उन्नयन के लिये अकाडमिक बोर्ड का गठन होगा। वर्तमान में पैरामेडिकल कौसिंल द्वारा ऐलोपेथिक एवं आयुष से संबंधित स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कुल 49 पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है। इसके उन्नयन एवं नये पाठ्यक्रमों के संचालन के लिये अकाडमिक बोर्ड का गठन किया जायेगा।

नये शैक्षणिक सत्र से एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के संचालन के लिये आवेदन लेने ऑनलाइन प्रक्रिया अपनायी जायेगी। इसके लिये प्रत्येक वर्ष एक अक्टूबर से 30 नवम्बर तक साइट खोली जायेगी। इसकी सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी हैं।

नया एकेडमिक कैलेण्डर अब 01 जुलाई से

पैरामेडिकल पाठ्यक्रम सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री और स्नातकोत्तर संचालित करने वाली पैरामेडिकल संस्थाओं के लिये एकेडमिक कैलेण्डर एक जुलाई से शुरू होगा। यह कार्य अगले नये सत्र से होगा। 

Leave a reply