top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रावण महोत्सव के अंतर्गत शास्त्रीय गायन और नृत्य चर्तुधारा की प्रस्तुति होगी

श्रावण महोत्सव के अंतर्गत शास्त्रीय गायन और नृत्य चर्तुधारा की प्रस्तुति होगी


 

      उज्जैन । श्रावण महोत्सव के तहत रसवर्षा में नटराज श्री महाकालेश्वर की आराधना हेतु श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार 30 जुलाई की शाम 7 बजे श्री उमेश भट्ट का द्वारा शास्त्रीय गायन होगा। शास्त्रीय गायन के बाद सुश्री टी.लक्ष्मी, तान्या, शिवालिका एवं लिप्सा द्वारा नृत्य चर्तुधारा की शानदार प्रस्तुति दी जायेगी। श्रावण महोत्सव की इस रस वर्षा में सभी सु‍धिजन, साधकजन सादर आमंत्रित किये गये है। इस आशय की जानकारी मंदिर समिति के प्रशासक श्री क्षितिज शर्मा ने दी। 

Leave a reply