किसानों के हर दु:ख-दर्द में शामिल म.प्र.सरकार, किसान हित में कई निर्णय
उज्जैन । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों के हर दु:ख-दर्द में शामिल है। राज्य शासन द्वारा किसान हित में कई निर्णय लिये गये हैं। इसके अन्तर्गत ही प्याज की घटती कीमतों से किसानों को राहत देने के लिये शासन द्वारा 8 रूपये प्रति किलो की दर से प्रदेश के 22 जिलों के 48 स्थानों पर शासन द्वारा प्याज खरीदी की गई।
इसके अलावा ग्रीष्मकालीन मूंग 5225 रूपये प्रति क्विंटल की दर से आगामी 31 जुलाई तक खरीदी जायेगी। तुअर दाल भी न्यूनतम समर्थन मूल्य 5050 रूपये प्रति क्विंटल पर 31 जुलाई तक खरीदी जायेगी। किसानों के हित में एक हजार करोड़ की लागत से मध्य प्रदेश मूल्य स्थिरीकरण कोष बनाया जायेगा।
प्रदेश में किसानों को कृषि उपज मंडियों में उपज का 50 प्रतिशत नगद भुगतान किया जायेगा और 50 प्रतिशत आरटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से होगा। किसानों को कृषि उत्पादन के लागत मूल्य को वैज्ञानिक आधार पर निर्धारित करने और किसानों को उनके उत्पादों के विपणन में मदद करने के लिये म.प्र.कृषि लागत एवं विपणन आयोग की स्थापना की जायेगी। फसल बीमा योजना को ऐच्छिक बनाया जायेगा।
नगर एवं ग्राम निवेश अधिनियम से किसान विरोधी प्रावधानों को हटाया जायेगा। जिन जिलों में किसान खरीफ और रबी के लिये अलग-अलग फसल ऋण ले रहे हैं, वहां किसानों की मांग पर पूरे वर्षभर का फसल ऋण एकमुश्त दिया जायेगा।