रोजगार मेले का शुभारंभ, 30 कंपनियों ने युवाओं के दिए रोजगार
ujjain @ भारत सरकार के नेशनल कैरियर सर्विस श्रम मंत्रालय के सहयोग से जिला रोजगार कार्यालय द्वारा उज्जैन में आज रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 30 कंपनियों ने एक हजार बेरोजगारों का साक्षात्कार लिया और उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाया।
उज्जैन में नीलगंगा संभागीय हाट बाजार में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि उज्जैन-आलोट संसदीय क्षैत्र के सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर रोजगार मेले का शुभारंभ किया। जिसके बाद डॉ. मालवीय का जिला रोजगार विभाग के अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय और जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार ने रोजगार मेले का निरीक्षण किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने मेले में रोजगार देने के लिए आई कंपनियों के अधिकारियों से चर्चा की और जानकारी ली।
रोजगार मेले में करीब 30 कंपनियों ने एक हजार से ज्यादा बेरोजगारों के साक्षात्कार लिए और उन्हें रोजगार दिए। मेले में भोपाल की नवकिसान एवं ग्रीन इण्डिया, अहमदाबाद की रिलायबल फर्स्ट, बड़ौदा की मेकवायर, पीथमपुर की प्रतिभा सिंटेक्स, आष्टा की सेल मेन्युफैक्चरिंग, इन्दौर की जीआरएस सॉल्यूशन, सेफ एजुकेट उज्जैन की बादशाह स्टील, रॉक इंजिन, अग्रवाल फर्नीचर, कटारिया ग्रुप, हेमनिट ग्रुप एण्ड संस, रोजगार इण्डिया, टेक्नोक्रेट इण्डिया आदि कंपनियां सम्मिलित हुई है। रोजगार मेले में महिला सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिये भी काउंटर लगाये गए।
कंपनियों द्वारा सेल्स एवं मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, कॉल सेन्टर ऑपरेटर, टेक्नीकल असिस्टेंट, मशीन ऑपरेटर, प्लान प्रमोटर, फायनेंस एडवाइजर, इंश्योरेंस एडवाइजर आदि कई पदों के लिये प्रारम्भिक चयन हेतु भर्ती की। इनके प्रारम्भिक वेतन पद के अनुसार छह हजार रूपये से लेकर 25 हजार रूपये तक होंगे। रोजगार मेले में इस बार यशस्वी अकेडमी तथा आईसीआईसीआई फाउंडेशन जैसी कुछ प्रसिद्ध कंपनियों द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण कम प्लेसमेंट हेतु भी चयन किया गया।
साथ ही मेले में इंश्योरेंस एवं स्वरोजगार तथा प्रशिक्षण झोन अलग से बनाया गया। इसमें पार्टटाइम जॉब के लिये इंश्योरेंस बेस्ड एसबीआई लाइफ, भारतीय जीवन बीमा निगम, एक्साइड लाइफ, बजाज एलायंस तथा रिलायंस लाइफ जैसी कंपनियां भी शामिल हुई। जिन्होंने अध्ययनरत युवाओं एवं गृहिणियों के लिये न्यूनतम सेलरी एवं कमीशन पर आधारित भर्तियां की। इसके अलावा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण के लिये आवेदन प्रक्रिया व मार्गदर्शन का कार्य भी किया गया और मेले में काउंटर लगाए गए। मेले में इस दौरान शहर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और विधायक भी शामिल हुए।