top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्व ओआरएस दिवस आज

विश्व ओआरएस दिवस आज


 

जिले के सभी विकास खण्डों में जन-जागृति रैलियों का आयोजन होगा

उज्जैन । विश्व ओआरएस दिवस 29 जुलाई को मनाया जायेगा। जिले में विकासखण्ड-स्तर पर जागरूकता रैली के माध्यम से जन-सामान्य को दस्त रोग से बचाव एवं रोकथाम की जानकारी दी जायेगी। दस्त के दौरान आहार की निरंतरता, तरल पदार्थों का अधिक उपयोग, ओआरएस प्रयोग से निर्जलीकरण एवं दस्त के दुष्परिणामों से बचाव, जिंक की गोली से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा। हर गाँव में आरोग्य केन्द्र तथा आशा किट और प्रत्येक शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में ओआरएस पैकेट एवं जिंक की गोलियाँ नि:शुल्क उपलब्ध हैं।

जन-जागृति रैलियों में आम जनता को दस्त रोग के लक्षण, उसकी रोकथाम एवं ओआरएस के बनाने की विधि और दी जाने वाली मात्रा के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता ने बताया कि ओआरएस देने से शरीर में नमक और पोषक तत्वों की पूर्ति की जा सकती है, उल्टी दस्त में कमी लाई जा सकती है। पानी की कमी को पूरा करके दस्त को जल्दी ठीक किया जा सकता है। दस्त लग जाने पर 14 दिनों तक जिंक की गोली का उपयोग, इसके फायदे, आयु के अनुसार जिंक गोली की मात्रा के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी। जिंक के उपयोग से दस्त की अवधि व तीव्रता दोनों को कम किया जा सकता है। तीन महीने तक दस्त से सुरक्षित रह सकते हैं। लम्बे समय तक शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखता है। यह गोली घुलनशील है। इसे स्वच्छ पानी में या मां के दूध के साथ घोलकर बच्चों को दी जा सकती है। इससे बच्चों को कमजोरी नहीं आयेगी तथा उन्हें गंभीर स्थिति में जाने से रोका जा सकेगा।

सावधानी बरतें, रोग से बचें

साबुन एवं पानी से हाथ धोना, स्वच्छ वातावरण, सुरक्षित पेयजल, शौचालय का उपयोग, शौच का सुरक्षित निस्तारण, भोजन एवं पानी को ढँककर उपयोग में लाना, बासी भोजन का प्रयोग न करने से दस्त से बचा जा सकता है। साथ ही समय पर पूर्ण टीकाकरण बच्चों को बीमारी से बचाता है।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे सिंहस्थ मेला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित होगी। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी।

Leave a reply