top header advertisement
Home - उज्जैन << ‘मिल बांचे म.प्र.’ कार्यक्रम 26 अगस्त को, पंजीयन आरम्भ

‘मिल बांचे म.प्र.’ कार्यक्रम 26 अगस्त को, पंजीयन आरम्भ


 

      उज्जैन । वर्ष 2017-18 हेतु ‘मिल बांचे’ कार्यक्रम 26 अगस्त 2017 को आयोजित होगा। कार्यक्रम हेतु पंजीयन प्रारम्भ हो गया है। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जिले के समाजसेवियों, प्रबुद्धजनों, वरिष्ठ अधिकारियों से अपील की है कि वे अपना पंजीयन मिल बांचे कार्यक्रम हेतु करवाये तथा 26 अगस्त को स्वयं द्वारा चयनित शाला में जाकर छात्रों को पढ़ायें। चित्रकारी सिखायें, विज्ञान की रोचक जानकारी दे सकते हैं। इससे बच्चों को तो लाभ होगा ही पंजीयन का इस अभियान में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी आत्मिक संतोष मिलेगा। मिल बांचे म.प्र. कार्यक्रम पंजीयन हेतु http://schoolchalehum.mp.gov.in/fseh/schvolunteer.aspx पर क्लिक कर पंजीयन करवाया जा सकता है।

Leave a reply