top header advertisement
Home - उज्जैन << तीन सालों में फोरलेन में तब्दील हो जाएगा उज्जैन-आगर-कोटा टू-लेन

तीन सालों में फोरलेन में तब्दील हो जाएगा उज्जैन-आगर-कोटा टू-लेन


Ujjain @ उज्जैन से झालावाड़ को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग आगर रोड को फोरलेन में तब्दिल किए जाने के लिए नेशनल हाई-वे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई ) ने डीपीआर के टेंडर जारी कर दिए हैं। जल्द ही एजेंसी तय कर दी जाएगी। जो कि आने वाले 20 साल के ट्रेफिक के मान से डीपीआर बनाएगी।

       यानी आगामी सालों में यदि ट्रेफिक बढ़ता है तो आवागमन में वाहन चालकों को कोई परेशानी न हो। बीओटी के तहत इसका निर्माण होगा। डीपीआर बनने के बाद निर्माण कार्य का टेंडर कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। दिसंबर के अंत तक इसका कार्य शुरू होने की संभावना है। तीन साल में यह मार्ग बन कर तैयार हो जाएगा। शहरी सीमा से बाहर खिलचीपुर से मार्ग का निर्माण शुरू होगा जो कि कोटा होते हुए झालावाड़ तक बनेगा। इसकी लंबाई 134 किमी है। अभी यह मार्ग इंटरमिडिएट लेन यानी 7.50 मीटर चौड़ा है जो कि फोरलेन में 14 मीटर हो जाएगा। आवागमन में आसानी होगी। उज्जैन की राजस्थान से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। सड़क चौड़ी होने से दुर्घटनाओं से बचाव होगा। कम समय में दूरी तय होगी। वाहनों के जाम की स्थिति नहीं बनेगी।

Leave a reply