top header advertisement
Home - उज्जैन << 13 वर्षीय बालक की निःशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था की

13 वर्षीय बालक की निःशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था की


उज्जैन @ 13 वर्षीय बालक हर्षितसिंह पिता नरेन्द्रसिंह सोलंकी को सतत शिक्षा मिले इस हेतु विजया फाउंडेशन द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी संजय गोयल को आवेदन देकर निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाने की पहल की। हर्षित के माता पिता की कुछ माह पूर्व टंकी ब्लास्ट में मौत हो गई थी। दोनों की मौत के बाद हर्षित की पढ़ाई छुटने की कगार पर थी। फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप हरेल, संदीप मराठा एवं अश्विन पटेल के प्रयासों से जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 8वीं कक्षा में अध्ययन करने के लिए हर्षित को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाने हेतु कादिम्बनी स्कूल को निर्देश दिये गये। संस्था के संचालक ने उदारता की इस पहल कर सराहना करते हुए उक्त हर्षित को कक्षा 8 में इसी शिक्षा सत्र में प्रवेश देकर सभी प्रकार के शुल्क से मुक्ति प्रदान कर दी है।

Leave a reply