top header advertisement
Home - उज्जैन << कालिदास अकादमी में बाल नाट्य समारोह का समापन आज

कालिदास अकादमी में बाल नाट्य समारोह का समापन आज


उज्जैन @ कालिदास संस्कृत अकादमी द्वारा डॉ. शिवमंगलसिंह सुमन की स्मृति में तीन दिवसीय बाल नाट्य महोत्सव का समापन आज होगा। जिसमें संस्कृत नाटक कुमारसंभवम् की प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह के अतिथि सेवानिवृत्त आईजी अरुणसिंह और सिंधिया प्राच्यविद्या शोध प्रतिष्ठान निदेशक डॉ. बालकृष्ण शर्मा होंगे।

Leave a reply