विक्रम विश्वविद्यालय ने 10 परिक्षाओं के परिणाम किए घोषित
उज्जैन @ विक्रम विश्वविद्यालय ने विभिन्न परीक्षाओं के 10 परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं। इनमें एम.फिल. (इनवारमेंट) रेगुलर चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी (केमेस्ट्री) द्वितीय सेमेस्टर, बीएचएमएस ग्रेडेड, एमएससी (गणित) रेगुलर द्वितीय सेमेस्टर, एमएससी (गणित) प्राइवेट द्वितीय सेमेस्टर, एमएसडब्ल्यू रेगुलर द्वितीय सेमेस्टर, बीई (मैकेनिकल) आठवां सेमेस्टर, बीई (सिविल) आठवां सेमेस्टर, बीई (ईसी) आठवां सेमेस्टर आैर बीई (ईई) आठवां सेमेस्टर के रिजल्ट शामिल हैं।