top header advertisement
Home - उज्जैन << ध्वज कावड़ यात्रा प्रारंभ, 29 को बाबा महाकाल का करेंगे जलाभिषेक

ध्वज कावड़ यात्रा प्रारंभ, 29 को बाबा महाकाल का करेंगे जलाभिषेक


उज्जैन @ माँ क्षिप्रा नर्मदा संगम लोक संस्कृति समिति के तत्वावधान में आचार्य शेखर के सानिध्य में बुधवार से ध्वज-कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई। किसान मोर्चा अध्यक्ष केशरसिंह पटेल के संयोजन में निकली यह यात्रा गौमुख घाट महादेव मंदिर एवं माँ महिसासुर मर्दनी मंदिर इन्दौख (महिदपुर) से प्रारंभ हुई जो 29 जुलाई उज्जैन पहुंचकर महांकाल का जलाभिषेक कर माँ शिप्रा नर्मदा को चुनरी एवं ध्वज अर्पण करेगी।

भाजपा जिला संयोजक हेमन्त पटेल के अनुसार ध्वज- कावड़ यात्रा बुधवार को दोपहर 1 बजे गौमुख घाट महादेव मंदिर एवं माँ महिसासुर मर्दनी मंदिर इन्दौख (महिदपुर) जहा पांडवो ने अज्ञातवास व्यतीत किया था, वहां से प्रारंभ हुई। जिसमें हजारो की संख्या में आसपास के ग्रामीणजन एकत्रित हुए, जहां कालीसिंध नदी से जल लिया एवं यहां पूजा अर्चना व अभिषेक किया। हजारों की संख्या में महिलाओं ने कलश लेकर यात्रा के साथ चल समारोह में शामिल हुई एवं यात्रा को इन्दौख गांव से विदाई दी। यहां से यात्रा उज्जैन के लिए रवाना हुई। 29 जुलाई को महांकाल का जलाभिषेक एवं माँ शिप्रा नर्मदा को चुनरी एवं ध्वज अर्पण किया जाएगा। यात्रा में सरपंच ओमप्रकाश शर्मा, सरपंच तेजुसिह, मदनलाल, अशोक मंडलोई, धुलसिह, गोकुलसिंह माल्या, दिनेश मकवाना, जीवनसिंह आंजना, गोपालसिंह धुमा पिपलिया, कमलसिंह, ईश्वरसिंह सरपंच, नरेन्द्रसिंह इंदोख, पदमसिंह तंवर, जीतू पटेल गोयल, सरवन पटेल, पर्वतसिंह तंवर, सुशीलकुमार जैन, भगवान लाल मिस्त्री, मोहनलाल विश्वकर्मा, मोहनसिंह, शंकरसिंह, नरेंद्र उपाध्याय, कचरू पूरी गोस्वामी, कालुश्री, उमरावसिंह, प्रह्लाद देवड़ा, नागू पूरी, कैलाश प्रजापति आदि हजारो की संख्या में लोग यात्रा में उज्जैन के लिए रवाना हुए। यात्रा का आने वाले हर गांव में जगह जगह स्वागत हो रहा।

Leave a reply