top header advertisement
Home - उज्जैन << शिविर में बताया क्रिया शुध्दि का महत्व

शिविर में बताया क्रिया शुध्दि का महत्व


उज्जैन @ नवकार सेवा संस्थान द्वारा चैथा धार्मिक शिविर खाराकुआं सागर आराधना भवन में लगवाया गया। जिसमें साध्वी मुक्तिदर्शना श्रीजी महाराज साब ने क्रिया की शुद्धि का महत्त्व बताया। सांस्कृतिक सचिव मोना जैन के अनुसार शिविर में संस्थापक अध्यक्ष श्वेता भंडारी, अध्यक्ष नीता जैन सहित करीब 165 महिलायें और बालिकाएं उपस्थित थीं। शिविर में संपूर्ण कार्यकम के संयोजक संगीता विकास जैन, नीता प्रमोद जैन थे।

Leave a reply