माधवनगर विद्यालय में किया वृक्षारोपण
उज्जैन @ प्रधानमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ठ के तत्वावधान में माधवनगर हायर सेकंडरी उत्कृष्ट विद्यालय में वृक्षारोपण अभियान के तहत बुधवार को 10 से 12 फीट के वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के संभाग के संगठन मंत्री प्रदीप जोशी, प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रामेश्वर दुबे, माधव नगर विद्यालय के प्राचार्य भरत व्यास, ललित परमार, बबलू कन्नौजिया, सुजीत सेहरा, मंडल अध्यक्ष सुनील भदोरिया, राहुल वाल्मीक, शुक्ला और विश्वविद्यालय के सैकेंड विद्यार्थी वृक्षारोपण में शामिल हुए। शहर में विभिन्न स्थानों पर लगभग 41 स्थानों पर इस अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जा चुका है।