मालगाड़ी स्टेशन पर पहुंच गई और डिब्बे कटकर ब्रिज पर अटक गए
उज्जैन @ जिले के नागदा में मालगाड़ी से जुड़े 12 डिब्बे रास्ते में ही छूट गए और आधी गाड़ी आगे निकल गई। जो डिब्बे पीछे छूटे थे, वे एक ब्रिज पर जाकर अटक गए। इस वजह से काफी देर तक ट्रॉफिक जाम हो गया। हालांकि स्टेशन करीब होने से ट्रेन की रफ्तार धीमी ही थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
आरपीएफ पुलिस के अधिकारी ने बताया कि घटना आज सुबह 8.30 बजे की है। नागदा के पास 90 फीट ऊंचे चंबल ब्रिज पर रतलाम से नागदा खाली मालगाड़ी आ रही थीं। तभी अचानक मालगाड़ी का कपलिंग (ब्लॉक) टूट गया। मालगाड़ी करीब 12 डिब्बे पीछे छोड़कर बाकी ट्रेन आगे निकल गई। ट्रैक पर करीब आधा घंटे यातायात प्रभावित रहा। गैंगमैन ने जाकर कपलिंग जोड़ी तब गाड़ी वहां से रवाना हो सकी।