उज्जैन में बनेगा प्रदेश का पहला दिव्यांग ट्रेनिंग सेंटर
उज्जैन @ प्रदेश का पहला दिव्यांग ट्रेनिंग सेंटर उज्जैन में बनेगा। यह राष्ट्रीय स्तर का होगा, जिसमें एक बार में 150 दिव्यांग को ट्रेनिंग दी जा सकेगी। दूसरे राज्यों के दिव्यांग भी यहां आकर ट्रेनिंग ले सकेंगे। यूडीए इसका निर्माण करेगा। इस पर दो करोड़ रुपए खर्च होंगे। राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग ट्रेनिंग सेंटर के लिए प्रदेश में उज्जैन का चयन हुआ है। यहां सेंटर बनाया जाएगा। अन्य गतिविधियों के अलावा दिव्यांग को रोजगार उपलब्ध हो सके, इसकी भी ट्रेनिंग दी जाएगी। सेंटर में लेबोरेटरी तैयार की जाएगी तथा क्लास रूम बनाए जाएंगे। बाहर के दिव्यांग के रुकने के लिए रेस्ट रूम का निर्माण भी किया जा सकता है। एनएचएफडीसी (नेशनल हैंडीकेप्ड फाइनेंस डेवलेपमेंट कार्पोरेशन ) दिल्ली के जीएम पीके दास व भोपाल के आर्किटेक्ट व्यंकटेश की मंगलवार को प्रोजेक्ट को लेकर यूडीए सीईओ अभिषेक दुबे व कार्यपालन यंत्री केसी पाटीदार के साथ एक घंटे तक बैठक चली। उसके बाद उन्होंने कलेक्टर संकेत भोंडवे के साथ में चर्चा की। यूडीए सीईओ दुबे ने बताया यहां राष्ट्रीय दिव्यांग ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा। यूडीए को निर्माण एजेंसी बनाया है। स्थान तय किया जाना है।