top header advertisement
Home - उज्जैन << आगर रोड पर मंडी की प्रस्तावित दुकान 38 लाख में नीलाम

आगर रोड पर मंडी की प्रस्तावित दुकान 38 लाख में नीलाम


उज्जैन @ कृषि उपज मंडी समिति की साधारण मासिक बैठक मंगलवार को कृषि उपज मंडी में अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला की अध्यक्षता में मंडी कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में आगर रोड पर प्रस्तावित 4 नग एवं फल मंडी के समक्ष 4 नग दुकानों की गई नीलामी अनुसार प्राप्त उच्चतम बोली की स्वीकृति मंडी समिति द्वारा की गई। आगर रोड पर 480 वर्ग फीट साइज की दुकानों की नीलामी की उच्चतम राशि 38 लाख को मंडी समिति द्वारा स्वीकृत किया गया। 

मंडी समिति की बैठक आगामी खरीफ सीजन में क्रय विक्रय उपमंडी घटिया, बिछड़ोद एवं पानबिहार में प्रारंभ किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। फल सब्जी मंडी प्रांगण में मंडी बोर्ड के अनुदान से मल्टी परपस यूटीलिटी सेंटर, हाइराइस शेड (2 नग), सीमेंट कांक्रीट एवं ड्रेनेज निर्माण हेतु राशि 870 लाख की योजना की स्वीकृति का निर्णय लिया गया। सुरक्षित प्याज भंडारण एवं फलों के सुरक्षित भंडारण हेतु कोल्ड स्टोरेज का निर्माण प्रस्तावित नरेश जिनिंग की भूमि मंडी समिति के विस्तारीकरण के लिए उपलब्ध होने के उपरांत किए जाने पर निर्णय लिया गया।

मंडी समिति के वर्तमान सदस्य एवं पूर्व उपाध्यक्ष विक्रमसिंह पटेल की 30 दिवसीय अमेरिका यात्रा, शेरू पटेल उपाध्यक्ष मंडी एवं चंद्रकला शोभाराम मालवीय द्वारा धार्मिक यात्रा पूर्ण होने पर मंडी समिति की बैठक में अभिनंदन किया गया। मंडी सचिव राजेश गोयल ने बताया की बैठक में उपाध्यक्ष शेरू पटेल, विक्रमसिंह पटेल, रघुनंदन पाटीदार, मुकेश हरभजनका, चंद्रकला शोभाराम मालवीय, सतीश राजवानी, करण कुमारिया, कन्हैयालाल मीणा, दशरथ बाडोलिया, सिद्धनाथ चैहान, अन्नू कमल सिंह पटेल, रामकुंवर भंवर सिंह राठोर, पेपकुंवर जुझार सिंह हिरावत, गजेन्द्र मेहता, मोहनलाल पुरोहित, महेश शर्मा, प्रवीण चैहान उपस्थित रहे।

Leave a reply