पं. शास्त्री पर लगाए आरोपों के खिलाफ आईजी, एसपी से मिले समाजजन
उज्जैन @ पं. वासुदेव शास्त्री की पुत्रवधु द्वारा आत्महत्या करने पर उन पर लगाये गये आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर समाजजन आईजी तथा एसपी से मिले।
ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पं वासुदेव शास्त्री नगर के एक प्रतिष्ठित विद्वान और शिक्षक हैं जिनके सानिध्य में हजारों विद्यार्थियों ने निःशुल्क विद्या अध्ययन किया है। दुर्भाग्यवश शास्त्री के पुत्र की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। पुत्रवधु के मायके वालों द्वारा शास्त्री पर पर अनेक आरोप लगाए हैं जो कि निराधार व पूर्णतः असत्य हैं। ज्ञापन सौंपने गए आनंदशंकर व्यास, पूर्व महापौर राधेश्याम उपाध्याय, पं. राजेश त्रिवेदी, पं. नारायण उपाध्याय, रामागुरू, पं. ओम शर्मा, द्वारकाधीश पंचोली, गोपाल शर्मा आदि ने कहा कि यह प्रकरण एक अनहोनी घटना है। एक गरीब परिवार की लड़की को शास्त्रीजी ने बहु के रूप में अपनाया। शादी का समस्त खर्च जिसमें लड़की की ओर से करने वाले खर्च भी शामिल हैं शास्त्री ने उठाए। शास्त्रीजी की पुत्रवधु ने आत्महत्या की है अतः जांच होनी चाहिये। लेकिन इसमें एकतरफा कार्रवाई न हो निष्पक्ष जांच हो।