top header advertisement
Home - उज्जैन << मुस्कुराके मंडली को मुख्यमंत्री ने बुलवाया

मुस्कुराके मंडली को मुख्यमंत्री ने बुलवाया


उज्जैन। श्री महाकालेश्वर की तीसरी सवारी में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहपत्नीक सम्मिलित हुए। रामघाट से पूजन के पश्चात मुम्बई धर्मशाला के निकट मुख्यमंत्री को स्वामी मुस्कुराके मंडली की याद आई। भाजपा नगर अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी से पूछा आज तीनो कहाँ है। गांधी ने स्वामी मुस्कुराके (नागराज), स्वामी खिलखिलाके (स्वामी नारायण), स्वामी दिलमिलाके (शिवजी) स्वरूप में मिलवाया। शिवराज सिंह तीनो स्वरूप पर साधना के साथ अत्यंत ही प्रसन्न हुए। कुशलक्षेम पूछी, फोटो निकलवाया एव मुस्कुराकर जय महाकाल का उदघोष के साथ सवारी के साथ चल पड़े।

Leave a reply