top header advertisement
Home - उज्जैन << खेल मैदानों पर स्वच्छ पेय जल एवं खेल संसाधन की व्यवस्था होगी- कलेक्टर

खेल मैदानों पर स्वच्छ पेय जल एवं खेल संसाधन की व्यवस्था होगी- कलेक्टर


उज्जैन @  खेल मैदानों, आधुनिक स्टेडियम, पेय जल एवं टॉयलेट की समस्याओं के संदर्भ में खेल संगठनों ने उज्जैन जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर नातू के नेतृत्व में कलेक्टर से खेलों की समस्याओं के संदर्भ में भेट की। विशेष रूप से नानाखेड़ा स्टेडियम को आकार देने पर चर्चा हुई। 

कलेक्टर संकेत भोंडवे ने कहा कि शीघ्र ही स्टेडियम विकास की दिशा में समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। चार सदस्यीय कमेटी निराकरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। समिति में निगम आयुक्त विजयकुमार जे, प्राधिकरण सीईओ अभिषेक दुबे, एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी एवं खेल अधिकारी रुबिका दीवान लिये गये है। बैठक मे निगम आयुक्त को खेल मैदानों की समस्याओं में स्वच्छ पेय जल, टॉयलेट आदि के निराकरण के निर्देश प्रदान किये। बैठक के सूत्रधार जिला ओलिम्पिक एसोसिएशन के सचिव शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) थे। खेल बैठक में संदीप कुलश्रेष्ठ (शतरंज), गोपाल व्यास ( कबड्डी), कुतुब फातेमी, हरीश शुक्ला (तैराकी), एस पी झा, सतीश मेहता (टेबल टेनिस), आर एल वर्मा, एम जी सुपेकर ( जिम्नास्टिक), राम भागवत, मंगलेश जायसवाल (कराटे), शिवेंद्र तिवारी, हीरू काबरा (क्रिकेट), यशवंत पटेल (फुटबॉल), अब्दुल वहाब (एथेलेटिक्स), यशवंत अग्निहोत्री (बॉक्सिंग), गुज्जू पहलवान (कुश्ति), केएस श्रीवास्तव, आशीष मेहता (मलखम्ब), ओंकार पॉल (बेटमेंटन), नीलेश योगी (वालीबॉल), सुरेंद्र मालवीय (बॉडी बिल्डिंग), दीपक कुमावत (तीरंदाजी), अरविंद जोशी (शिक्षा विभाग), विजय बाली (बास्केट बाल) आदि ने खेल समस्याओं के संदर्भ में कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

Leave a reply