top header advertisement
Home - उज्जैन << औषधीय पोधों को लगाने का लिया संकल्प

औषधीय पोधों को लगाने का लिया संकल्प


उज्जैन @ गैलेक्सी कपल ग्रुप परिवार के पारिवारिक मिलन समारोह में प्रकृती को कैसे बचाये विषय पर सेमिनार हुआ। अध्यक्ष मनोज अंजू सुराणा ने सभी कपल दंपती को 5-5 ओषधीय पौधे अपने घरों में या अन्य स्थानो पर लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही ग्रुप का गेट टू गेदर भी संपन्न हुवा। कई मनोरंजक गेम्स भी हुवे। इस अवसर पर ग्रुप प्रेसिडेंट मनोज सुराणा, वाइस प्रेसिडेंट धर्मेन्द्र जैन, नितेश नाहटा,
सचिव जीतेन्द्र शिंदे, रविन्द्र सोनी, प्रवीण मेहता, प्रवीण चोहवांन, मयूर शर्मा, अखिलेश जैन, नवीन जैन, राजेश द्विवेदी, राजेंद्र जैन, आलोक शर्मा आदि उपस्थित थे। यह जानकारी अंजू सुराणा ने दी।

Leave a reply