top header advertisement
Home - उज्जैन << चुनाव जीतने के बाद पंचायत कार्यालय में नहीं आई सरपंच

चुनाव जीतने के बाद पंचायत कार्यालय में नहीं आई सरपंच


उज्जैन @ उज्जैन के उमरिया गांव के ग्रामवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत उमरिया में व्याप्त विभिन्न अनियमितताओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामवासियों ने कहा कि यहां जनिता बी वर्तमान में सरपंच के पद पर है। वर्तमान पंचायत द्वारा निर्वाचन के बाद आज तक ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित नहीं की गई। वहीं सरपंच ग्राम पंचायत कार्यालय में उपस्थित नहीं हुई है एवं निर्वाचित पंच एवं उपसरपंच को ग्राम सभा की बैठक की कोई सूचना नहीं दी जाती है। फिर भी ग्राम पंचायत की सारी गतिविधियां कैसे चल रही है इसकी जांच की जाए। 

       वर्तमान में निर्वाचित पंचायत में से आधे से अधिक पंच तथा उपसरपंच सहित कार्यालय में जाते हैं तो वहां ग्राम पंचायत सचिव जीवन नागर मिलते हैं लेकिन सरपंच जनिता बी कार्यालय में नहीं रहती। ग्रामवासियों को शासन की योजनाओं की कोई जानकारी सरपंच द्वारा नहीं दी जाती। वर्तमान में गांव में सीसी रोड का कार्य हुआ है जो गांव की मस्जिद से सरपंच जनिता बी के घर तक बनी है जिसे पुराने सीसी रोड़ के उपर ही बना दिया है तथा कार्य भी घटिया हुआ है जिसकी जांच की जाना आवश्यक है। ग्रामवासियों ने ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत की जांच कर वर्तमान सरपंच जनिता बी पर उचित कार्यवाही की मांग की। 

 

सरपंच ने परिवार सदस्यों को मजदूर बताया

राष्ट्रीय रोजगार गारंटी स्कीम के अंतर्गत ग्राम उमरिया में भूमिगत जल संवर्धन हेतु कार्य दर्शाकर सरपंच के परिवार के सदस्यों को ही मजदूर दर्शाकर मजदूरी का भुगतान किया गया है जबकि कोई कार्य नहीं हुआ है। जिसकी सूची भी ग्राम वासियों ने शिकायत के साथ सौंपी। 

 

पुराने शौचालय को रंगरोगन कर हड़पी राशि

वर्तमान में शासन द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत गांव में शौचालयों का निर्माण करवाया गया था जिसमें ग्राम में जिनके यहां शौचालय नहीं बने थे उन्हें शासन द्वारा 12 हजार की आर्थिक सहायता की थी। इस कार्य में भी सरपंच द्वारा परिवार के सदस्यों तथा स्वयं के पुत्र के बने पुराने शौचालयों पर भुगतान भी किया है जिसकी सूची भी ग्रामवासियों ने शिकायत के साथ सौंपी। गांव के पुराने शौचालयों पर रंग रोगन कर भुगतान कर दिया है तथा नये शौचालय नाम मात्र ही बने है जिसमें पात्र परिवार को लाभ नहीं मिला है। वर्तमान में ग्राम उमरिया खुले में शौच मुक्त है जबकि आज भी गांव के कुछ रहवासी खुले में शौच जाते हैं। 

Leave a reply