top header advertisement
Home - उज्जैन << उत्तम वृष्टि व जनकल्याण के लिए 9 दिन अखंड नवकार जाप

उत्तम वृष्टि व जनकल्याण के लिए 9 दिन अखंड नवकार जाप


उज्जैन @ उत्तम वृष्टि व जनकल्याण के उद्देश्य से आचार्य हीरविजय सुरिश्वर बड़ा उपाश्रय मंदिर खाराकुआ पर मंगलवार से 9 दिवसीय नवकार तप आराधना शुरू हुई। जिसके तहत आगामी 9 दिनों तक अखंड नवकार जाप होंगे। समाजजन सफेद वस्त्र व अभिमंत्रित सफेद माला से श्री नवकार का जाप करेंगे। चातुर्मासिक आराधना अंतर्गत 350 आराधक 9 दिनों तक गर्म जल के एकासना व्रत रखेंगे। गच्छाधिपति आचार्य दौलतसागर सूरिश्वरजी व आचार्य नंदीवर्धन सागरजी की पावन प्रेरणा से आरंभ हुई आराधना में मंदिर उपाश्रय में प्रभु आदिनाथ, प्रभु पाश्र्वनाथ व नवपद पट्टिका युक्त आराधना मंदिर बनाया गया। 

चातुर्मास समिति संयोजक लालचंद रांका व पेढ़ी ट्रस्ट अध्यक्ष विमल पगारिया व सचिव राजेश पटनी के अनुसार आचार्य हर्षसागरसूरिश्वर मसा की निश्रा में मंगलवार सुबह 7 बजे से नवकार के पहले पद श्री अरिहंत की आराधना की गई। आराधकों ने डेढ़ घंटे तक विभिन्न मंत्रोच्चार के बीच धार्मिक क्रिया पूर्ण की। मंदिर में दिन रात 24 घंटे 9 दिनों तक नवकार महामंत्र का जाप चलेगा। जिसमें समाजजन कतारबध्द होकर मुख्य आसन पर नवकार की माला गिनेंगे। बुधवार को नवकार मंत्र के दूसरे पद श्री सिध्दाणम की आराधना होगी। साढ़े 3 सौ आराधक अगले 9 दिनों तक गर्म जल के एकासना व्रत रखेंगे। आराधना की समाप्ति पर भव्य रथयात्रा भी निकलेगी। 

Leave a reply