top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रावण मास में सवा दो लाख ओम नमः शिवाय नाम का जाप

श्रावण मास में सवा दो लाख ओम नमः शिवाय नाम का जाप


उज्जैन @ श्रावण मास में संत सत्कार समिति द्वारा सुभाष नगर में सामूहिक ओम नमः शिवाय नाम का जाप किया गया। सुबह 9 से 11 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में सवा दो लाख ओम नमः शिवाय के नामों का जप किया गया।

       अजीत मंगलम के संयोजन में आयोजित इस धर्मिक आयोजन में परमहंस डाॅ. अवधेशपुरी महाराज, हरिसिंह यादव, रवि राय, प्रकाश चित्तौड़ा, श्याम माहेश्वरी, दीपक राजवानी, ओम गुप्ता, कविता मंगलम, सुनीता यादव, रेखा राय, नीता जैन, दीप्ति चंदन आदि भोले के भक्त शामिल हुए। 

Leave a reply