कृषि विभाग द्वारा सोयाबीन फसल में खरपतवार एवं कीट नियंत्रण के लिए सलाह जारी
उज्जैन। जिले में खरीफ फसल की बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है ।फसलों में
खरपतवार नियंत्रण हेतु खरपतवार नाशक दवाइयों का प्रयोग किसानो को काफी समझदारी एवं सतर्कता
से करने की आवश्यकता है ।कृषि विभाग द्वारा जिले के किसान भाइयों को सलाह दी गई है कि
फसल बुआई के बाद कुलपा, डोरा चला कर खरपतवार नियंत्रण करें। फसल बुआई के 15 से 25 दिन
की फसल अवस्था पर जिन किसान भाइयों ने खरपतवार नाशक का उपयोग नहीं किया हो वह खड़ी
फसल में खरपतवार नष्ट करने के लिए विभिन्न खरपतवार नाशक दवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को
अनुशंसित खरपतवारनाशी का ही उपयोग करना चाहिए ।उन्होंने क्लोरिम्युरान इथाइल दवा का 36 ग्राम
प्रति हेक्टर चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार के लिए, इमाझेथापायर 1 लीटर प्रति हेक्टर सक्रिय एम चौड़ी
पत्ती वाले खरपतवार हेतु ,इमझेथापायर 1 लीटर प्रति हेक्टर सकरी पत्ती वाले खरपतवार हेतु तथा
क्विजलोफोस पी- इथाइल 1 लीटर प्रति हेक्टर सकरी पत्ती वाले खरपतवार हेतु एवम फेनोक्सिफोप पी-
इथाइल का उपयोग किया जाना चाहिए ।उक्त खरपतवारनाशक में से किसी एक का कम से कम 500
लीटर पानी के साथ गोल बनाकर उपयोग करना चाहिए।
जैविक नियंत्रण
कृषि विभाग द्वारा किसानों को जैविक कीटनाशक से खरपतवार का नियंत्रण करने की सलाह
भी दी गई है। इसके तहत खेत में वी आकार की 20 से 25 खूंटी प्रति हेक्टर लगाई जाए ।फेरोम्मान
ट्रेप 10 से 12 प्रति हेक्टर का उपयोग किया जाए तथा लाइट ट्रैप का उपयोग कीटों के प्रकोप की
जानकारी के लिए की जाना चाहिए ।इसी तरह का रासायनिक नियंत्रण के लिए ब्लू विटल हेतु
क्लोरोपायरीफॉस अथवा क्विनोलफास्ट का उपयोग 1:30 लीटर प्रति हेक्टर किया जाना चाहिए गर्डल
बीटल चक्र भंग हेतु ट्राय जोफोस 800 मिली लीटर प्रति हेक्टर या थायक्लोप्रिड 650 मिलीलीटर प्रति
हेक्टर का छिड़काव करने की सलाह दी गयी है ।सेमीलूपर अथवा कूबड़ इल्ली हेतु प्रोपेनोफोस 1 लीटर
या इंडॉक्सा कार्व 500 मिलीलीटर का छिड़काव किया जाना चाहिए ।कीटनाशकों के अच्छे परिणाम के
लिए 500 लीटर प्रति हेक्टर के मन से पानी का उपयोग करना चाहिए ।