top header advertisement
Home - उज्जैन << जर्जर होने के कारण बालिका छात्रावास स्थानान्तरित करने के निर्देश

जर्जर होने के कारण बालिका छात्रावास स्थानान्तरित करने के निर्देश


 

उज्जैन। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने सर्वशिक्षा
अभियान के जिला परियोजना अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले में जर्जर भवनों में संचालित होने
वाले छात्रावासों को तत्काल अन्य भवनों में स्थानान्तरित किया जाये।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा विगत दिवस राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा
अभियान एवं सर्वशिक्षा अभियान के कुल 21 छात्रावासों के वार्डन, सहायक वार्डन, विकास खण्ड शिक्षा
अधिकारी तथा समन्वयकों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिये कि वार्डन्स पूर्ण समर्पण से
छात्रावास संचालन का कार्य करें। इसे विशेष रूचि लेकर सम्पादित करें। हाल ही में जिले के एक

छात्रावास में हुई सर्पदंश की घटना को ध्यान में रखते हुए छात्रावास में आवश्यक सावधानी बरतने
को कहा गया है।
श्री संदीप जीआर द्वारा सभी छात्रावास वार्डन से एक चैकलिस्ट बनाने को कहा गया, जिसमें
भवन, पेयजल, पलंग, सुरक्षा आदि की जानकारी शामिल है। बैठक में निर्णय लिया गया कि बालिका
छात्रावास उज्जैन को जर्जर भवन होने के कारण अन्य जगह स्थानान्तरित किया जाये तथा बालक
छात्रावास के भवन में पहुंचने के लिये सीसी रोड का निर्माण किया जाये। उन्होंने कहा कि निर्धारित
मापदण्डों का पालन करते हुए छात्रावास में किसी भी बाहरी छात्र-छात्रा को प्रवेश न दिया जाये। इस
सम्बन्ध में आगामी दो दिवस में सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्रावासों में शौचालय की कमी को लेकर नगरीय क्षेत्र
हेतु जिला शहरी परियोजना अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र को लेकर नगरीय क्षेत्र हेतु सीईओ जिला पंचायत
द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने हेतु जानकारी दी गई।
क्रमांक 2513

 

Leave a reply