मध्यप्रदेश जनस्वास्थ्य रक्षक संगठन ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
उज्जैन। जनस्वास्थ्य रक्षकों को स्वास्थ्य तंत्र की मुख्य धारा से जोड़कर सेवा का अवसर प्रदान करने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश जनस्वास्थ्य रक्षक संगठन ने बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को ज्ञापन भेंट किया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भेरूलाल प्रजापति के अनुसार म.प्र. में शासन द्वारा प्रशिक्षित लगभग 52 हजार जनस्वास्थ्य रक्षक हैं। जिनका उपयोग ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधा हेतु स्वास्थ्य तंत्र की प्रथम कड़ी के रूप में किया जाता है तो जनस्वास्थ्य रक्षक ग्राम स्तर पर जनता व सरकार के लिए उपयोगी साबित होंगे। भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष श्याम बंसल के नेतृत्व में दिये ज्ञापन में संगठन के भेरूलाल प्रजापति, राजाराम चौधरी, मुकेश चौधरी, बाबूलाल आंजना, दुर्गाशंकर पांचाल, मदनलाल चौहान ने मांग की कि 4 मार्च 2008 द्वारा जनस्वास्थ्य रक्षकों के संबंध में गठित समिति की निर्णायक बैठक अतिशीघ्र करवाई जाए। जनस्वास्थ्य रक्षकों को राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन से जोड़ा जाए। जनस्वास्थ्य रक्षकों को ग्राम आरोग्य केन्द्र संचालन सहयोगी के रूप में नियुक्ति दी जाए व प्राथमिक उपचार की अनुमति दी जाए। जनस्वास्थ्य रक्षकों को कम से कम 2 हजार रूपये प्रतिमाह निर्धारित मानदेय दिया जाए।