top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स में 75 अंक की गिरावट, निफ्टी 8050 के आसपास

सेंसेक्स में 75 अंक की गिरावट, निफ्टी 8050 के आसपास


डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट के साथ ही आज बाजार की शुरूआत सीमित दायरे में हुई है। हालांकि बाजार को शुरुआती कारोबार में मिड कैप शेयरों से सहारा मिल रहा है लेकिन स्मॉल कैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही। इसके अलावा बाजार को आईटी रियल्टी और बैंकिंग शेयरों से सपोर्ट मिल रहा है। वहीं एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे हैं। फिलहाल निफ्टी और सेंसेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

आज के कारोबार में मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। जबकि स्मॉलकैप शेयरों पर दबाव बना हुआ है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 0.16 फीसदी की कमजोरी के साथ करोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में बैंक निफ्टी में मजबूती दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 19115 के स्तर के आसपास दिख रहा है। वहीं बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। फिलहाल निफ्टी के पीएसयू बैंक, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स लाल निशान में चले गए हैं। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.17 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 0.09 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की मजबूती दिख रही है।

कारोबार के इस दौरान मेटल, एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी दिख रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.6 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.4 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.4 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 76 अंक यानि 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 26150 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 8060 के स्तर के आसपास दिख रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एनटीपीसी, ओएनजीसी, सन फार्मा, एमएंडएम, बजाज ऑटो और आइशर मोटर्स सबसे ज्यादा 2.5-1.0 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि टाटा मोटर्स, विप्रो, टीसीएस, डॉ रेड्डीज, एचयूएल, ग्रासिम, जी एंटरटेनमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे दिग्गज शेयरों में 1.6-0.8 फीसदी की कमजोरी आई है।

Leave a reply