top header advertisement
Home - व्यापार << घरेलू बाजार में फिर आई रौनक, निफ्टी 8500 के पार, सेंसेक्स 27500 के ऊपर

घरेलू बाजार में फिर आई रौनक, निफ्टी 8500 के पार, सेंसेक्स 27500 के ऊपर


एशियाई बाजारों में आई रौनक ने घरेलू बाजारों को भी झूमने का मौका दे दिया है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 8500 के पार निकल गया, तो सेंसेक्स ने भी 27500 के ऊपर दस्तक दी।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी की तेजी के साथ 13000 के पार पहुंच गया है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.5 फीसदी उछला है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है।

फार्मा, मेटल, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 19300 के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.2 फीसदी उछला है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 2.8 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 1.75 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 1.2 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.1 फीसदी की तेजी आई है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 230 अंक यानि 0.9 फीसदी की तेजी के साथ 27505 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 71 अंक यानि 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 8505 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में ल्यूपिन, अरविंदो फार्मा, अदानी पोर्ट्स, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और इंफोसिस 6-1.3 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एचयूएल, एशियन पेंट्स, भारती इंफ्राटेल, बजाज ऑटो, हीरो मोटो, टीसीएस और भारती एयरटेल 1.1-0.3 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में श्रीराम सिटी, पिरामल एंटरप्राइजेज, ओरिएंटल बैंक, इंडियन बैंक और जीई टीएंडडी सबसे ज्यादा 2.9-2.2 फीसदी तक बढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में पोकरण, फेडरल-मोगल, ओके प्ले, होंडा सिएल और शालीमार पेंट्स सबसे ज्यादा 9.9-7.7 फीसदी तक चढ़े हैं।

Leave a reply