निफ्टी 8550 के नीचे, सेंसेक्स 27570 के आसपास
बाजार की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई। निफ्टी आज 8550 के नीचे खुला है। वहीं सेंसेक्स फिलहाल सपाट चाल के साथ 27570 के आसपास दिख रहा है। बाजार को आज बैंकिंग, फार्मा, रियल्टी शेयरों से अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। वहीं ऑटो शेयरों में कमजोरी दिख रही है। जबकि छोटे और मझोले शेयरों में खरीदारी दिख रही है।
बाजार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.36 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
आज के शुरुआती कारोबार में बैंकिग शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 19260 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। फिलहाल अब निफ्टी के ऑटो इंडेक्स को छोड़ कर सभी अहम इंडेक्स हरे निशान में आ गए हैं। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.06 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। जबकि निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.22 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.03 फीसदी, मेटल इंडेक्स करीब 1 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.52 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 45 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 27570 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 8530 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, भेल, सिप्ला, हीरो मोटो, हिंडाल्कोष भारती इंफ्रा और टाटा पावर सबसे ज्यादा 2.4-0.6 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स डी और एनटीपीसी जैसे दिग्गज शेयरों में 2.2-0.7 फीसदी की कमजोरी आई है।
स्मॉलकैप शेयरों में संदूर मैग्नीज, गोदावरी पावर, एमएमटीसी, एमटी एडुकेयर और ट्राइडेंट सबसे ज्यादा 8.01-5.1 फीसदी तक उछले हैं। मिडकैप शेयरों में बर्जर पेंटस, अशोक लेलैंड, यूनाइटेड ब्रेवरीज, एनसीएल इंडिया और इंडियन बैंक सबसे ज्यादा 2.3-1.7 फीसदी तक बढ़े हैं।