top header advertisement
Home - व्यापार << शेयर बाजार में नजर आ रहा है ट्रम्प इफेक्ट, बाजार में गिरावट जारी

शेयर बाजार में नजर आ रहा है ट्रम्प इफेक्ट, बाजार में गिरावट जारी


देश के शेयर बाजारों के आज लगातार गिरावट का रुख देखा जा रहा है. कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते तमाम सेगमेंट में बिकवाली देखी जा रही है. वहीं, कारोबार की शुरुआत में रुपए में भी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की कमजोरी देखी गई. दरअसल, शेयर बाजारों का रेड जोन में फिसलने की वजह अमेरिकी चुनावों के बाबत हुए एक सर्वे में डोनाल्ड ट्रंप को हिलेरी क्लिंटन के मुकाबले बढ़त मिलना है.

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.48 बजे 251.34 अंकों की गिरावट के साथ 27,625.27 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 82.05 अंकों की गिरावट के साथ 8,544.20 पर कारोबार करते देखे गए. हालांकि, दुनिया की दूसरी मुद्राओं के समक्ष डॉलर की कमजोरी और अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप के हिलेरी क्लिंटन से आगे निकलने से रुपये की गिरावट कुछ सीमित रही. बाजार हिलेरी क्लिंटन को अधिक अनुकूल मानता है.

स्मॉल कैप सेगमेंट में देखें तो एमआईटी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली देखी जा रही है. यह 17 रुपए 20 पर लुढ़ककर आ गया है यानी इसमें 8 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. यामिनी इंवेस्टमेंट कंपनी, वर्चुअल ग्लोबल एजुकेशन, एमएसआर इंडिया, ओरियंटल वेनीर प्रॉडक्ट्स, ओजस एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी, GUFIC बायोसाइंसेस और फिनोटेक्स केमिकल के शेयरों में भी सुस्ती देखी जा रही है.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 324 अंक फिसलकर 27,553 के स्तर पर आ गया था. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 197.29 अंकों की गिरावट के साथ 27,679.32 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 83.45 अंकों की गिरावट के साथ 8,542.80 पर खुला था.

एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 1.32 प्रतिशत, शंघाई का कम्पोजिट सूचकांक 0.49 प्रतिशत और जापान का निक्केई 1.39 प्रतिशत नीचे रहा. उधर, अमेरिका का डाउ जोंस औद्योगिक औसत कल 0.58 प्रतिशत घटकर बंद हुआ.

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से एक हफ्ते पहले राष्ट्रीय स्तर के एक बड़े सर्वेक्षण में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन पर मई के बाद पहली बार एक फीसदी अंक की बढ़त हासिल की है. इसके बाद एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है और यूएस डॉलर भी 'डिफेंसिव मोड' में आ गया है.

एबीसी न्यूज-वाशिंगटन पोस्ट सर्वेक्षण में ट्रंप ने हिलेरी पर बढ़त ले ली है. इसके मुताबिक रिपब्लिकन उम्मीदवार को 46 फीसदी लोगों का समर्थन मिला, जबकि पूर्व विदेश मंत्री का 45 फीसदी लोगों ने समर्थन किया.

वहीं, आयातकों की डॉलर मांग निकलने से स्थानीय अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे गिरावट के साथ 66.80 रपये प्रति डॉलर पर रहा. विदेशी मुद्रा डीलरों के अनुसार अमेरिकी डॉलर के लिये ताजा मांग निकलने और स्थानीय इक्विटी बाजार में कमजोर शुरुआत से रुपये पर दबाव बढ़ गया.

Leave a reply