top header advertisement
Home - जरा हटके << इस मंदिर में 5 साल से पानी से जल रहा है दीपक

इस मंदिर में 5 साल से पानी से जल रहा है दीपक


 

शाजापुर। आस्था से जुडे कई प्रकार के चमत्कारों के बारे में आपने पढा और सुना होगा। आज एक ऐसे चमत्कार के बारे में बता रहे है जिससे लोगों की आस्था और बढ जाएगी है। मंदिर में दीपक जलाने के लिए तेल या घी का इस्तेमाल करते है लेकिन एक मंदिर ऐसा है जहां पानी से दीपक जलता है।
ऐसा ही चमत्कार मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में कालीसिंध नदी के किनारे स्थित गडिय़ाघाट वाली माताजी के मंदिर में देखने को मिलता है। कहते हैं मंदिर में पिछले पांच वर्षों से एक दीपक लगातार जलता आ रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह दीपक घी-तेल से नहीं बल्कि पानी से जलता है।
मंदिर के पुजारी का दावा है कि मंदिर में जो दीपक जल रहा है, उसे जलाने के लिए घी-तेल, मोम या किसी अन्य ईंधन की जरूरत नहीं पड़ती है, बल्कि यह सिर्फ पानी से जलता है।
दीपक में कालीसिंध नदी का पानी डाला जाता है। जब दीपक में पानी डाला जाता है, तो वह चिपचिपा तरल हो जाता है, जिससे दीपक जल उठता है। मंदिर में होने वाले इस चमत्कार को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं।
जब वे अपनी आंखों के सामने पानी से दीपक जलता हुआ देखते हैं, तो उनका मंदिर व देवी के प्रति विश्वास बढ़ जाता है।

 

Leave a reply