क्या आप ऐसे हेलमेट पहनने चाहेंगे?
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि दो पहिया वाहनों के लिए हेलमेट कितना जरुरी है। भारत में सड़क दुर्घटना की खबर दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आप हेलमेट पहने रहेंगे तो ज्यादा गंभीर चोट ना लगने की संभावना रहती है। आपको बता दें कि सिर पर चोट लगने से इंसान की तुरंत मौत हो जाती है। हाल ही की बात करें तो परिवहन विभाग ने फैसला लिया है कि अब बिना हेलमेट के पंजीकरण नहीं होंगे।
जब बात हेलमेट की हो रही है तो आपको बता दें कि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे हेलमेट लेकर आए है जिसे आपने कभी देखा नहीं होगा। इन हेलमेट को कुछ इस तरह बनाया गया है कि ये मानव की चमड़ी की तरह दिखाई देते है। इन्हें देख हर कोई पहली नजर में हैरान रह जाता है।
आपको बता दें कि इस हेलमेट को बनाने वाले जो जॉन मुल्लॉर है जो दुबई के रहने वाले है। इनको ग्राफिक डिजाइनिंग में 10 साल से भी अधिक का अनुभव है। ये हुंडई, निसान, मॉरिस ग्रेज जैसी नामचीन कंपनियों के साथ काम कर चुके है। इनकी हेलमेट बनाने की ये कला सच में काबिले तारीफ है।