शादी के 19 साल बाद पता चला पत्नी औरत नहीं मर्द है
ब्रसेल्स। एक व्यक्ति की जिंदगी ठीक चल रही थी लेकिन शादी के 19 सालों के बाद अचानक उसकी जिंदगी में ऐसा भूचाल आया कि उसका मानसिक संतुलन हिल गया। दरअसल शादी के 19 साल के बाद उसको पता चला कि जिससे उसने शादी की है वह औरत नहीं बल्कि एक मर्द है।
बेल्जियम निवासी इस व्यक्ति का नाम है जेन। जेन ने 19 वर्ष पहले मोनिका नाम की एक लडकी से दूसरी शादी की थी। मोनिका इंडोनेशिया की रहने वाली थी। जेन का कहना है कि बेल्जियन अथॉरिटी ने मोनिका की पहचान को लेकर संदेह जताया था लेकिन डॉक्यूमेंट्स की जांच पडताल के बाद कोई आपत्ति नहीं जताई।
वह शादी करके मोनिका को बेल्जियम ले आया। बेल्जियम लाने में जेन को काफी परेशानियों का सामना करना पडा। कोर्ट को भी मोनिका की लैंगिक पहचान और उससे जुडे कागजात पर गंभीर संदेह जताया था। लेकिन कोर्ट ने बाद में कुछ नहीं कहा।
जेन का कहना है कि मोनिका अन्य महिलाओं की तरह ही आकर्षक दिखती है और उसमें पुरूषों जैसे कोई लक्षण भी दिखाई नहीं देते। चूंकी जेन की पहली शादी से दो बच्चे थे तो जेन और मोनिका ने बच्चे पैदा नहीं करने का फैसला लिया था।
जेन का कहना है कि शुरू में मोनिका उसके बच्चों के साथ अच्छा व्हवहार करती थी। बाद में जब मोनिका की फुल टाइम जॉब लग गई तब परेशानियां शुरू हुई।
जॉब लगने के बाद मोनिका का व्यवहार काफी बदल गया। मोनिका ने भडकीले कपडे पहनना शुरू कर दिया और जेन के बडे लडके ने मोनिका को नाइट क्लब में भी देखा। इसके बाद जेन और मोनिका में झगडे होने लगे। एक बार जेन के दोस्त ने उसे बताया कि मोनिका लिंग परिवर्तित मर्द है।
जेन को इस बात पर भरोसा नहीं हुआ लेकिन जेन के बेटे ने भी मोनिका के बारे में ऐसी ही बात सुनी। एक दिन जेन ने मोनिका को कहा कि तुम एक मर्द हो यह सच मुझे पता चला गया है।
इस पर मोनिका ने कहा कि वह एक मर्द पैदा हुई थी और उसने अपना लिंग परिवर्तन कराया है, लेकिन अब वह एक औरत है और इसलिए उसनेे अपनी पिछली जिंदगी के बारे बताने की जरूरत नहीं समझी। जेन का कहना है कि यह सुनने के बाद मेरी तो जिंदगी तबाह हो गई। अब मामला कोर्ट में है और जेन का मानसिक इलाज चल रहा है।