13 साल के बच्चे के योग के करतबो को देखकर दंग रह जाएंगे आप
इंटरनेशनल योगा डे क्या आया कि लोगों ने खुद योग गुरु बनने की पूरी तयारी कर ली है, कही स्टीवर्ट बाबा हॉट योगा के बारे में बता रहे है, तो कोई 50 घंटे योग करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में जुटा हैं। मानो योग दिवस अजब गजब दिवस ही बन गया हो, अब खुद ही देख लीजिए ये 13 साल का बच्चा इतना अच्छा योग करता है कि योग करते करते भी खाना खाता है, ऐसा योग तो खुद रामदेव बाबा भी नहीं कर सकते।
इस 13 साल के बच्चे का नाम आदित्य कुमार जंगुम है ,जो महाराष्ट्र में स्थित रत्नागिरी डिस्ट्रिक्ट में रहता है, इसका नाम आदित्य कुमार जंगुम है, इसे पूरे डिस्ट्रिक्ट में स्नेक बॉय के नाम भी जाना जाता है। आदित्य पिछले 8 साल से योग कर रहा है।
आदित्य के परिवार वाले उसका नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराना चाहते है। आदित्य को ऐसा योग सिखाने वाल कोई और नहीं बल्कि कोच मंगेश कोपर है।
ये बच्चा 50 घंटे योग करने वाले से कुछ ज्यादा ही है, खुद सोचिए अगर ये बच्चा योग द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने निकला तो क्या ही करेगा।
आदित्य के कोच उसे वर्ल्ड फेमस कलाकार बनाना चाहते है, इतना ही नहीं ये बच्चा भी खुद अपने इस अनोखे टैलेंट से फ्यूचर में आगे बढ़ने कि सोच रखता है।
आदित्य कहता है कि वो इस टैलेंट के होते हुए भी परफेक्ट नहीं है और परफेक्ट बनने के लिए उसे और वक़्त लगेगा। आदित्य एक दिन भी योग के बगैर नहीं रह सकता। कोच मंगेश कोपर का कहना है कि उनकी अकेडमी में 20 से 30 बच्चे योग करते है लेकिन आदित्य की बॉडी उन सबमे सबसे ज्यादा फ्लेक्सिबल है, कोच आदित्य को हमेशा राय देता है कि वे एक दिन योग करना न छोड़े।