top header advertisement
Home - जरा हटके << ब्रिटेन में हॉट योग सिखाते हैं ये बाबा, साल में नहाते हैं एक बार

ब्रिटेन में हॉट योग सिखाते हैं ये बाबा, साल में नहाते हैं एक बार



योग जिसके बगैर विदेशी रह नहीं सकते, आज फॉरेन कंट्री में आधे से ज्यादा लोग योग सेंटर खोले बैठे है, वर्ल्ड योगा डे के इस दिन में हम आपको ब्रिटेन के स्टीवर्ट योग बाबा के बारे में बताने जा रहे है, जो ब्रिटेन के प्रिंस से बड़ी बड़ी सेलिब्रिटी तक को हॉट योगा सिखाते है। इन बाबा की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये साल में एक बार समुद्र के पानी से नहाते है।
जानकारी के लिए बता दें, ये बाबा अपनी जटाएं कभी नहीं कटाते, ये जानना चाहते है कि जिंदगी बिना कैंची के कैसी होती है। ये बाबा ब्रिटेन में टची-फीलि योग टीचर और टचिएस्ट-फीलिएस्ट टाइटल के नाम से जाने जाते है।
योगा सिखाते वक़्त स्टीवर्ट बाबा के बालों से खूब बदबू आती है, फिर भी ब्रिटेन के प्रिंस और बड़े बड़े सेलिब्रिटी इनसे योगा सीखने के इच्छुक रहते है। 
स्टवर्ड बाबा पहले ऐसे नहीं थे, वे रोज नहाते थे और दादी मूंछ भी कटवाते थे। लेकिन 1986 में नशे की धुत हालत में वे दीवार से गिर गए और हड्डी टूट गई और पीठ में दर्द रहने लगा, दर्द से परेशान होकर वे भारत में आए और योग सीखा, उन्हें योग से इतना आराम मिला कि उन्होंने वापस जाकर योगा सिखाना शुरू कर दिया। 
स्टीवर्ट बाबा का कहना हैं कि हॉट योगा तभी किया जा सकता है जब कमरे का तापमान 40 डिग्री हो। हॉट योग से शरीर में लचीलापन आता है और व्यक्ति तनाव मुक्त और आत्मविश्वासी बन जाता। 

 

Leave a reply