चामुंडा माता से ब्राह्मण गली तक वाहन पार्क करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी
उज्जैन- चामुंडा माता से ब्राह्मण गली तक वाहन पार्क करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। चामुंडा माता मंदिर से होते हुए प्रेम छाया परिसर के सामने, ब्राह्मण गली तक बिना अनुमति के चौपहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, ट्रक, मैजिक आदि खड़े रहते हैं। इनके कारण आवागमन में समस्या होती है। लोगों की शिकायत पर नगर निगम अतिक्रमण गैंग द्वारा उक्त क्षेत्र में मुनादी की गई कि जो भी चौपहिया वाहन शाम के पश्चात स्थल पर पाए जाते हैं तो निगम द्वारा नियमानुसार जब्त किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।