चोरों ने दो अलग-अलग जगह से दो गाड़ियां चुराई, घटना का वीडियो सामने आया
उज्जैन- देवास गेट थाना क्षेत्र के सुदामा नगर से चोर एक बुलेट चुराकर ले गए। चोरों ने उसी बुलेट से गंगा गार्डन के पास से एक आर-15 बाइक भी चुराई। दोनों घटनाओं को वीडियो भी सामने आया है। दोनों गाड़ियों की कीमत चार लाख रुपए के लगभग है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया।