top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी से दूसरा जत्था प्रयागराज रवाना

उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी से दूसरा जत्था प्रयागराज रवाना


उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का 31 सदस्यीय दल शुक्रवार को बस से प्रयागराज कुंभ के लिए रवाना हुआ है। कुंभ में विद्यार्थी सोशल इंटर्नशिप प्रोग्राम में सहभागिता करेंगे। विक्रम विश्वविद्यालय के गेट पर कुलगुरु सहित अधिकारी व शिक्षकों ने विद्यार्थियों के दल को विदाई दी।

प्रयागराज में आयोजित कुंभ में सोशल इंटर्नशिप प्रोग्राम में शामिल होने के लिए विक्रम विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययन शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों का 31 सदस्यीय दूसरा दल शुक्रवार को बस द्वारा रवाना हुआ।

कुंभ के दौरान शिविर में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के सहयोग से विद्यार्थियों को ज्ञान, संस्कृति सहित अन्य योजना पर तैयार किया जा रहा है। विद्यार्थियों के शिविर का खर्च शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा वहन किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय केवल विद्यार्थियों को प्रयाग तक भेजने और लाने की व्यवस्था जुटा है। विक्रम विवि से इसके पहले 16 जनवरी को 30 सदस्यीय विद्यार्थियों का दल प्रयागराज कुंभ शिविर में गया था। सात दिन शिविर में रहने के बाद शुक्रवार को ही यह विद्यार्थियों का दल वापस उज्जैन लौटा है।

Leave a reply