top header advertisement
Home - उज्जैन << व्यापार मेले में गैर परिवहन यान पर 50 फीसदी यातायात कर की छूट देंगे

व्यापार मेले में गैर परिवहन यान पर 50 फीसदी यातायात कर की छूट देंगे


जिले में विक्रमोत्सव-2025 के तहत विक्रमोत्सव व्यापार मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मेले गैर परिवहन यान (मोटर साइकिल, मोटर कार, निजी उपयोग के लिए ओमनी बस) के विक्रय करने पर देय जीवनकाल मोटरयान कर की दर पर 50 फीसदी की छूट प्रदान की जाना है। इसी कड़ी में शुक्रवार को उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला में भाग लेने वाले सभी ऑटो मोबाइल डीलर- व्यवसायियों की कलेक्टर नीरजकुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर सिंह ने मेले से संबंधित जारी मप्र राजपत्र के बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने ऐसे डीलर जिन्होंने कि 2024 के मेले में विक्रय वाहनों से जुड़े कर एवं फीस शासन के कोष में जमा नही करवाए। उन डीलरों को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए आरटीओ को निर्देश दिए।

Leave a reply