उज्जैन यातायात पुलिस द्वारा जिले में यातायात दुर्घनाओं की रोकथाम हेतु मनाया जा रहा है सड़क सुरक्षा माह।
सड़क परिवहन मंत्रालय के आदेश अनुसार 1 जनवरी से 31 जनवरी तक "सड़क सुरक्षा माह" के रूप में मनाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में जिले में सड़क सुरक्षा मानते हुए आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवं स्कूल/कॉलेज/एन.जी.ओ. के समन्वय से सड़क सुरक्षा माह के सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस उज्जैन द्वारा अपने एवं अपने परिवार की "परवाह" करें वाहन धीमें चलायें, अपना कीमती जीवन बचायें।। यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई गई जो कि सड़क सुरक्षा माह के पूरे माह में शहर में भ्रमण कर लोगों को यातायात संबंधी नियमों से जागरूक करवाया जाएगा।