7 साल बाद मंछामन मल्टी का काम शुरू
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बनने वाली मंछामन मल्टी का 2017 से अटका काम एक बार फिर शुरू हुआ है। इसमें 288 आवासीय व 15 दुकानों का निर्माण होना था। इसके लिए लोगों ने 2017 में ही लॉटरी से कुछ प्रतिशत राशि देकर मकान बुक किए थे लेकिन काम शुरू होने के बाद से ही दो ठेकेदारों ने काम काे बीच में छोड़ दिया और प्रोजेक्ट के लिए अब तक तीन बार टेंडर निरस्त हो चुका है, जिसके चलते 7 साल से मल्टी का निर्माण रुका हुआ है। गुरुवार से निर्माण कार्य एजेंसी एलएनए इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट कंपनी ने आवासीय भवनों एवं दुकानों का निर्माण शुरू कर दिया गया है।