चोरी की बुलेट से आर-15 बाइक चुराने पहुंचे थे बदमाश
उज्जैन के चिंतामन रोड पर दो दिन पहले रात को चोरों ने मात्र 40 मिनट में करीब चार लाख रुपए की दो गाड़ियों की चोरी की। इस वारदात में एक आर-15 बाइक और एक बुलेट गाड़ी शामिल है।
गुरुवार तड़के, गंगा गार्डन के पास रहने वाले अजय बागवान की दो लाख बीस हजार रुपए कीमत की आर-15 बाइक को तीन बदमाशों ने चोरी कर लिया। घटना का वीडियो सामने आया, जिसमें चोर तड़के करीब 4:34 बजे बुलेट से आते हुए दिखे और मात्र तीन मिनट में बाइक चुराकर फरार हो गए।