top header advertisement
Home - उज्जैन << पर्यटन विकास निगम की होटल उज्जयिनी में पुताई के दौरान तीसरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत हो गई

पर्यटन विकास निगम की होटल उज्जयिनी में पुताई के दौरान तीसरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत हो गई


उज्जैन | माधव क्लब मार्ग पर पर्यटन विकास निगम की होटल उज्जयिनी में पुताई के दौरान तीसरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। मजदूर चौथी मंजिल पर झूले से पुताई कर रहा था। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ा व नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई।

पुताई करने वाला ​रवि पिता राजू जारवाल 40 साल निवासी अशोकनगर बिना सुरक्षा के झूले पर लटक पुताई कर रहा था। उससे पुताई कराने वाले ठेकेदार अथवा अन्य ने सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा, जिसके चलते उसकी जान चली गई। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है व मर्ग जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, हादसे की खबर के बाद अस्पताल पहुंचे मृतक के परिचित व रिश्तेदारों ने कहा कि राजू घर का मुखिया था और वहीं कमाने वाला था। परिवार में पत्नी व चार बच्चे हैं। निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a reply